Thu. Apr 18th, 2024

इंजिनियर्स डे पर रोटरी क्लब छपरा ने इंजीनियर को रोटरी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Share this News

इंजिनियर्स डे पर रोटरी क्लब छपरा ने इंजीनियर को रोटरी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

B.B.J-DESK

रोटरी क्लब छपरा ने रोटरी वीकली मीटिंग में इंजिनियर्स डे मनाया । रोटरी क्लब के मेंबर रोटेरियन इंजीनियर अमरेश मिश्रा ,रोटेरियन इंजीनियर सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ रोट्रैक्टर इंजीनियर इरफान आलम को रोटरी क्लब छपरा के तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब छपरा के प्रसीडेंट रोटेरियन अमरेंदर सिंह ने किया और बोले कि रोटरी क्लब में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी इंजीनियर दिवस मनाया जा रहा है,साथ ही सभी इंजीनियर को बधाई भी दिए। इस कार्यक्रम के चेयरमैन रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इंजीनियर डे कब से मनाया जाता है और किसके जन्मदिन पर यह दिवस

की शुरुआत हुआ था। इंजीनियर डे पर रोटेरियन एच के वर्मा ने इंजीनियर के महत्व पर प्रकाश डालें और बोले कि आज के परिवेश में सभी इंजीनियर है जो थोड़ा बहुत जोगार टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हो । रोटेरियन अमरेश मिश्रा ने रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया इस तरह के कार्यक्रम हमेशा आयोजित करने से लोगो का हौसला बढ़ता है और बढ़िया से कम करने का जुनून पैदा पैदा होता है। इस कार्यक्रम में रोटेरियन करुण सिन्हा, रोटेरियन सहज़ाद आलम, रोटेरियन वीणा सरण , रोटेरियन अर्चना रस्तोगी,रोटेरियन सुमेश कुमार, रोटेरियन आज़ाद खान,रोटेरियन मसउद आलम, रोट्रेक्ट प्रसीडेंट संकेत रबी, सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।