Fri. Apr 26th, 2024

क्षेत्र के टिकमपुर, नारायणपुर, सलेमपुर,पचरौर समेत आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क

Share this News

क्षेत्र के टिकमपुर, नारायणपुर, सलेमपुर,पचरौर समेत आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क

नवनीत कुमार मिश्रा

तरैया/इसुआपुर सारण  चुनावी गतिविधियों में सरकार व्यस्त हैं लेकिन बाढ़ पीड़ित परिवारों के बारे में सरकार का थोड़ा सा भी ध्यान नही हैं की आखिर कैसे बाढ पीड़ितों का जन जीवन चलेगा । वहीं लोंगो में लोगों भय व्याप्त है की, बिना किसी सूचना के अचानक बाढ़ का पानी आ जा रहा है। अचानक बाढ़ आने से लोग अपना जान तो किसी प्रकार से बचा ले रहे हैं लेकिन घर में मेहनत से कमाए समान नहीं बचा पा रहे है। स्थिति यह है कि लोग पेट भरने पर मजबूर हैं और कोई सुध लेने वाला तक नहीं है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के नरायनपुर, पचरौर नहर, टिकमपुर, भटगाई बांध पर टेंट में आशियाना लगाए हुए बाढ़ पीड़ितों व ईसुआपुर के लौंवा, सलेमपुर हरीजन टोला, में लोगों के समस्या सुनने के दौरान कही। वही संगम बाबा ने बताया की बिना किसी सूचना के बाढ़ आना यह बता रहा है कि सरकार जनता के प्रति कितना लापरवाह है। मौके पर विक्की सिंह, ई०रामा रमन, राजू पाठक, सुधीर तिवारी मोटर राय, नथुनी राय, नागेश्वर राय, अजय पंडित, मनु पंडित, पंकज कुशवाहा, सोनू यादव, ललन प्रसाद, महेश्वर यादव, विवेक यादव, सोनू राय,ललन राय, नागेश्वर राय, मैनेजर राय, बंशी राय, अनुज सिंह, राजदेव यादव, टुन्नू सिंह, आदित्य सिंह, चंदन गुप्ता,पिंटू यादव, राजू पाठक, सुधीर तिवारी मौजूद थे।