Sat. Apr 27th, 2024

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 13 एजेंडे पर लगी मुहर

Share this News

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 13 एजेंडे पर लगी मुहर

बी.बी.एन-डेस्क

मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल 13 एजेंटों पर मुहर लगी है. सरकार में अब जिला और अनुमंडलीय अस्पतालों में लोगों को शुद्ध और पोषक भोजन मुहैया कराने का फैसला किया है. अस्पतालों में अब जीविका दीदी “दीदी की रसोई” चलाएंगी. अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को मुफ्त भोजन सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाएगा.

नीतीश कैबिनेट की इस अहम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को अब शुद्ध और पोषक भोजन मुहैया कराया जायेगा. ताकि वो किसी भी बीमारी से लड़ने में सक्षम हो सके. सबसे खास बात ये है कि यह जिम्मा अब जीविका दीदियों को दिया गया है, वो “दीदी की रसोई” चलाएंगी.