Fri. Apr 26th, 2024

तरैया के विकास के पहिया को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित,युवा,व समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले को मौक़ा दे-मुखिया संगम बाबा

Share this News

तरैया के विकास के पहिया को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित, युवा, व समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले को मौक़ा दे-मुखिया संगम बाबा

नवनीत कुमार मिश्रा

इसुआपुर/तरैया सारण लगभग पिछले दस सालों से तरैया की विकास की गति रुक गई है। तरैया के विकास के पहिया को आगे बढ़ाने के लिए अब तरैया के जनता को शिक्षित, युवा, व समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले को ही जनता का सेवा करने का मौका दे। उक्त बातें मुखिया संगम ने इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के बंगरा गाँव व तरैया के नन्दनपुर, रामबाग, गंडार व नेवारी समेत आधा दर्जन गांवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क करने के दौरान कही। वही संगम बाबा ने बताया की मेरा डोर टू डोर जनसंपर्क करने का मुख्य कारण है कि मैं जब-तक लोगों के समस्या को भली-भांति नहीं समझूंगा तब-तक उसका निराकरण नहीं हो पायेगा।इसीलिए मेरा प्रयास है, समाज के सभी वर्गों के पास पहुँचकर उनके समस्या का समाधान करू। मौके पर राजकुमार सिंह, परवेज़ आलम, अनुज सिंह, भिखारी सिंह, मुन्ना राम, धीरज राम, मैनेजर राम, बहादुर राम, गणेश राम, धर्मेंद्र राम, धर्मेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, मनु सिंह, गुड्डू यादव, मुन्ना गिरी मौजूद थें।