Sat. Apr 27th, 2024

तरैया क्षेत्र कल-कारखानों से है विहीन युवा रोज़गर को लेकर है चिंतित-मुखिया संगम बाबा

Share this News

तरैया क्षेत्र कल-कारखानों से है विहीन युवा रोज़गर को लेकर है चिंतित-मुखिया संगम बाबा

नवनीत कुमार मिश्रा

तरैया/इसुआपुर सारण गाँवों के विकास से ही शहरों का विकास संभव है। लेकिन तरैया विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद यहाँ के जनप्रतिनिधियों का विकास हुआ, लेकिन तरैया का विकास नहीं हो पाया। क्षेत्र कल- कारखानों से विहीन हैं, और युवा रोज़गार को लेकर परेशान है। यह बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के शाहनवाजपुर, पचभिण्डा, बेलहरी, भगवतपुर तथा इसुआपुर के डाटरा-पुरसौली में जनसंपर्क के दौरान कही। वहीं संगम बाबा ने बताया की तरैया के जनता का जिस तरह से स्नेह, प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है उसका आजीवन आभारी रहूँगा। मौके पर संजीव यादव पैक्स अध्यक्ष, अर्जुन यादव, ई०रामा रमण, राजू साह, प्रकाश सिंह, भुअर सिंह, राजकुमार सिंह, चंदन गुप्ता, गजेंद्र यादव, चंदन यादव, विक्की सिंह, छोटू सिंह, टूटू सिंह, विवेक यादव, पिंटू यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थें।