Fri. Apr 26th, 2024

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी मैं दरभंगा एनएसयूआई व बीएड छात्रों का शानदार जीत

Share this News

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी मैं दरभंगा एनएसयूआई व बीएड छात्रों का शानदार जीत

बी.बी.एन-डेक्स

दरभंगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा एनएसयूआई और B ED छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ पर विगत सालों से लड़ाई लड़ रही पुनः इस वैश्विक महामारी के दौरान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी 35000 रुपैया फीस जमा करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया था जिसके विरुद्ध दरभंगा एनएसयूआई और b.ed के छात्र छात्राओं 14 -9 2020 से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे 35000 फीस वृद्धि वापस ले अंता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अपनी गलती के वजह से मुंह को खानि पड़ी और 150000 हजार बाले नोटिफिकेशन को रद्द करते हुए 115000 फीस लेने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जिससे समस्तीपुर बेगूसराय मधुबनी दरभंगा जिला के लगभग

3000 B.Ed छात्र-छात्राओं के भविष्य अंधकार में होने से बचा और शिक्षा माफिया को दो जो लगभग 10 करोड़ 500000 आ जाता उसके मुंह पर पानी फिरा। वही B ED ऋतिक कुमार ने कहा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षा माफियाओं का नतमस्तक था लेकिन B.Ed छात्रों की एकता एनएसयूआई छात्र संगठन की शक्ति विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकने पर मजबूर किया और अंततः सच्चाई की जीत हुई जीत का पूरा एनएसयूआई अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार और सभी B.ed छात्र-छात्राओं को जाता है वही सकलदीप कुमार ने कहा इस जीत से साबित हो गया है की बीएड कॉलेजों की मनमानी अब नहीं चलेगी बहुत B.Ed कॉलेज की मनमानी हुई छात्र छात्राओं के साथ अत्याचार हुए एक अच्छे नेतृत्व के साथ सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य हुआ है आने वाले समय में सभी B ED के छात्र-छात्राओं एकता अखंडता बाय बनाए रखें यही मेरा अपेक्षा है चन्द्र प्रकाश चौबे ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन अंततः B.Ed के छात्र-छात्राओं का दुख दर्द समझा है इस वैश्विक म्हारी मां मारी में हम लोगों के प्रदर्शन को ख्याल रखा है इसलिए पूरे बीएड छात्र छात्राओं को और से विश्वविद्यालय प्रशासन का भी आभारी हूं धीरेंद्र कपूर ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास था सच्चाई का जीतू होगा लेकिन जिला अध्यक्ष सरवन कुमार का नेतृत्व शानदार रहा है हमारे तमाम B.Ed परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और बधाई देते हैं अंकित कुमार प्रियदर्शन कुमार लालमुनि कुमार सोनू सिंह मनोज कुमार संदीप कुमार रितिक कुमार विजय कुमार सहित हजारों छात्रों उपस्थित थे