Fri. Apr 26th, 2024

स्टूडेंट राइजिंग क्लब छपरा ने अपने तीसरी निःशुल्क शिक्षा केन्द्र का उदघाटन किया

Share this News

स्टूडेंट राइजिंग क्लब छपरा ने अपने तीसरी निःशुल्क शिक्षा केन्द्र का उदघाटन किया!

बी.बी.एन

छापर गड़खा के भूइगाँव बसंत में स्टूडेंट राइजिंग क्लब के सदस्यों द्वारा तीसरी निःशुल्क शिक्षा केन्द्र खोला गया,जिसका उदघाटन उसी गाँव की महिलाओं द्वारा करवाया गया,इस मौके पर स्टूडेंट राइजिंग क्लब के सदस्य हंस राज ने कहां की हमलोगों का एक ही उद्देश्य हैं कि हमारा बिहार आने वाले समय मे अशिक्षा मुक्त हो,जिसके लिए हमसभी सदस्य पूरा अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रहें हैं, हम उस जगह पर निःशुल्क शिक्षा केंद खोलेंगे जहां आजादी से लेकर आज तक शिक्षा का अलख नहीं जागा हैं, वहाँ हमलोग अलख जगाने का काम करेंगे,हम उस घर मे दिया जलाने चले हैं जहाँ सदियों से अंधेरा हैं!भूइगाँव बसंत निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के शिक्षिका के रूप में रिंकू कुमारी, अंजली कुमारी, ‌ कुमारी गुंजन, मनीषा कुमारी, निशा कुमारी जिम्मेदारी दिया गया,वही इस मौके पर स्टूडेंट राइजिंग के सदस्य
कुमार हंसराज, बलजीत कुमार दास, रौशन कुमार, सुजीत कुमार, अभीषेक कुमार यादव, राधेश्याम , सोनू कुमार, मंटू जी, ऋतुराज, विकास बाबू, अमित कुमार, विवेक शर्मा, चंदन पासवान डिकू, कुमार देशराज, कुमार चंचल, कुमार रवि अन्य के साथ साथ वहाँ के निवासी
विक्रमा महतो, गुड्डू सर, मनीष शर्मा,रामप्रवेश शर्मा, विमल देवी, राजकुमारी देवी, चंदा देवी पार्वती देवी, कुमकुम शर्मा समेत अन्य ग्रामीण व्यक्ति व महिलाएं उपस्थित थे!