Sat. Apr 27th, 2024

रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

Share this News

रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

बी.बी.एन-डेस्क

सारण: गौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत एक गर्भवती मरीज कुसुम देवी के लिए ई. रणधीर गुप्ता (युवा समाजसेवी) ने रक्तदान किया और कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी वे रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे। गर्भवती महिला सोशल मीडिया के ई०रणधीर गुप्ता के फेसबुक अकाउंट से नम्बर निकल कर रक्तदान की अपील की थी। कुसुम देवी को 2 यूनिट बल्ड की आवश्कता थी। इसी बीच मदद ग्रुप को इसकी जानकारी मिली और ई.रणधीर गुप्ता और उनके एक साथी दिव्यांशु जी ने रक्तदान देकर उन्हें नया जीवन दिया। ई. रणधीर ने कहा कि जिले के सभी

युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए, रक्तदान तो बस बहाना है मुद्दा किसी के जिन्दगी को बचाना है, रक्तदान करने को लेकर जन मानस को जागरूक होना होगा। रक्त दान करने से कमजोरी नहीं होती। रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है। इससे दूसरे को जीवन दान मिलता है। सभी को प्रत्येक चार महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। मधुमेह, एचआइवी, थायराइड मरीज रक्तदान नहीं कर सकते हैं।
ई०रणधीर का कैहना है की
जब तक जियेंगे, तब तक जनजन की सेवा करेंगे,ना रुके है ना रुकेंगे जब तक है जान तब तक समाजसेवा करेंगे ई०रणधीर अभी तक 18वी बार रक्तदान कर चुके है