Fri. Apr 26th, 2024

आँगनबाड़ी केन्द्रों पर दूध पाउडर का वितरण हुआ

Share this News

पंकज सिंह की रिपोर्ट

बदलता बिहार न्यूज– मसरख प्रखंड के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर दूध का वितरण किया गया। सीडीपीओ संगीता कुमारी के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुधा दूध के सुखे पावडर के पैकेट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को दुध का पैकेट दिया गया। अनौपचारिक शिक्षा के बच्चों को एक एक पैकेट दूध का वितरण करना था।

जिसके आलोक में परियोजना से दूध की प्राप्ति होने पर सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर सभी बच्चों के अभिभावकों को दूध का एक एक पैकेट वितरण किया गया। मौके पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि यह पैकेट सिर्फ आइसीडीएस के उपयोग के लिए है। इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है। यह 200 ग्राम का सुखा पावडर है जिससे 150 एमएल दूध तैयार होता है। इसमें लगभग 500 कैलोरी प्राप्त होता है।जो बढ़ते हुए बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए काफी फायदेमंद है। आंगनवाड़ी सेविका में मधु रानी सिन्हा, किरण कुमारी,अनु देवी,नीलम देवी, तेतरा सिन्हा, प्रभावती देवी,रिकी देवी, पूनम देवी, साजिया खातून, विंदू कुमारी समेत सभी सेविका ने दुध का वितरण किया।