Sat. Apr 27th, 2024

लाशों की ढेर को ठिकाने लगाती यह वीभत्स तस्वीर 1994 में हुए अफ़्रीकी देश रवांडा के नरसंहार की है

Share this News

लाशों की ढेर को ठिकाने लगाती यह वीभत्स तस्वीर 1994 में हुए अफ़्रीकी देश रवांडा के नरसंहार की है

बी.बी.एन-डेस्क

लाशों की ढेर को ठिकाने लगाती यह वीभत्स तस्वीर 1994 में हुए अफ़्रीकी देश रवांडा के नरसंहार की है. इस तस्वीर के लिए एसोसिएटेड प्रेस (AP) के स्टाफ को 1995 में ‘बेस्ट फीचर फोटोग्राफी का पुलित्जर अवार्ड’ भी मिला है. 100 दिनों तक चले इस नरसंहार में अनुमानतः 10 लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. लाखों लोग रिफ्यूजी कैंप में खाना, पानी के बिना और तमाम बीमारियों से मारे गए. स्थानीय हुतू और तुत्सी समुदाय की महत्त्वाकांक्षा का यह संघर्ष लम्बे समय से चला आ रहा था. अंततः अप्रैल 1994 में सुनियोजित तरीके से इस साज़िश को अंजाम दे दिया गया.

पड़ोसियों ने पड़ोसियों को मार गिराया, पढ़ने गए बच्चों को शिक्षक ने मौत के घाट उतार दिया, ईश्वर की शरण में आए लोगों को चर्च में बंदकर उनके ऊपर बुलडोजर चलवा दिया गया. चर्च की घटना में तो पादरी और ननों का ही हाथ था. फिर भी यूनाइटेड नेशंस ने कोई एक्शन नहीं लिया. विश्व शांति, सुरक्षा व मानवता के स्वघोषित झंडाबरदार देश चुप रहे. इन चुप्पियों ने महज 100 दिनों में 10 लाख लोगों को लील लिया. देश की आबादी के 20 प्रतिशत लोग मारे गए. बावजूद इसके नरसंहार का मुख्य आरोपी देश छोड़कर भाग गया और पहचान बदलकर फ्रांस में रहने लगा.14 मार्च 2020 से 2 जनवरी 2021 (लगभग 275 दिन) तक के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,49,218 है. कोरोना ज्यादा खतरनाक है कि इंसान?