Fri. Apr 26th, 2024

भारत स्काउट और गाइड ने लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई

Share this News

भारत स्काउट और गाइड ने लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई

बी.बी.एन-डेस्क

भारत स्काउट और गाइड गड़खा प्रखंड मुख्यालय पर लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई , यह पुण्यतिथि बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन स्काउट ट्रूप गड़खा बसंत सारण के सौजन्य से ट्रूप लीडर आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में किया गया , कार्यक्रम सारण ज़िला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन जी के आदेशानुसार किया गया , वही कार्यक्रम में उपस्थित गड़खा प्रखंड के ट्रूप के बच्चे शामिल हुए , अभियय कुमार , चंदन प्रसाद , सूरज कुमार , विशाल कुमार , दीपक कुमार , नैतिक सिंह चौहान , मनु कुमार , उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित

किए । मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए व्यवसायी सोनू कुमार सिंह सिंह तृतीय सोपान स्काउट नरेन्द्र विक्रम सिंह शामिल होकर पुष्प अर्पित किए व अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए । वही आशीष रंजन सिंह ने कहा कि “जय जवान जय किसान” के ओजस्वी उद्घोषक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन।
सादगी व सरलता के प्रतीक शास्त्री जी ने देश की प्रगति एवं उन्नति में अप्रतिम योगदान दिया। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके अभूतपूर्व समर्पण के लिए ऋणी रहेगा।