Fri. Apr 26th, 2024

28 जनवरी को होगा बिहार विधान परिषद की 2 सीटों के लिए उपचुनाव

Share this News

28 जनवरी को होगा बिहार विधान परिषद की 2 सीटों के लिए उपचुनाव

बी.बी.एन-डेस्क

पटना, 6 जनवरी (BBN DESK)। बिहार, यूपी और आंध्र प्रदेश की 15 विधान परिषद सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तिथि की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है। इन सीटों पर आगामी 28 जनवरी को चुनाव कराए जाएंगे।15 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें 12 सीट यूपी, 2 सीट बिहार और 1 सीट आंध्र प्रदेश की है। जिसके लिए आगामी 11 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बिहार के संदर्भ में बताया जाता है कि सुशील कुमार मोदी के राज्य सभा जाने के कारण विधान परिषद में उनकी जगह खाली हो गई थी। इसी तरह विनोद

नारायण झा विधानसभा चुनाव में बेनीपट्टी सीट से विधायक चुन लिए गए हैं। इसलिए बिहार में दो सीटें खाली हो गई हैं। बिहार की दो सीटों में एक सीट पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को मौका दिया जा सकता है। सहनी फिलहाल नीतीश सरकार में मंत्री हैं और भाजपा के साथ हुए समझौते में उनकी पार्टी को एमएलसी सीट देने पर सहमति बनी थी। हलांकि सहनी सिमरी बख्तीयारपुर से विधानसभा चुनाव हार गए थे।