Sat. Apr 27th, 2024

ए.पी.एल टूर्नामेंन्ट के फाइनल में पहुंची बाजितपुर पंचायत की टीम

Share this News

ए.पी.एल टूर्नामेंन्ट के फाइनल में पहुंची बाजितपुर पंचायत की टीम

रिपोर्ट – अभिषेक कुमार

गरखा प्रखंड के मुकीमपुर पंचायत के अख्तियारपुर में जहाँ ए.पी.एल टूर्नामेंन्ट के फाइनल में बाजितपुर पंचायत की टीम पहुँची थी केवानी (आजाद इलेवन )बनाम सैद सराय (विकास इलेवन) थी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विकास एलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए,जिसमे हैट्रिक छक्के सहित लेफ्ट हैंडर बलेबाज विकास ने एक छोड़ संभालते हुए 46 रन बनाए एक समय तो 50 रनों पर ही 5 विकेट गिर चुके थे ,जवाबी पारी खेलते हुए आजाद एलेवन की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 8 विकेट 100 रन के अंदर ही गिर चुके

थे। लेकिन उसके बाद सचिन ने उम्दा पारी खेली और मैच को अंतिम समय तक खिंचा लेकिन उनके विकेट के पतन के साथ ही केवानी टीम 26 रनों के अंतर से हार गई। फाइनल मैच में उम्दा परदर्शन करने (29 रन,3 विकेट)के लिए मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंन्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऑलराउंडर आदित्य को सीरीज घोषित किया गया। फीता काटकर मैच का विधिवत उद्घाटन एम.एल.प्रत्याशी सुधांशू रंजन और उमा राय ने की साथ मे मुख्य अतिथियों में शूमार रहे गरखा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र राम ,नवीन ,बाजितपुर पंचायत मनोज राम मुखिया ,वर्तमान मुखिया मुकीमपुर के सूर्य प्रसाद यादव , सरपंच योगिंद्र राय ,मुखिया प्रत्यासी रंजीत मांझी ,एवं मुकीमपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्यासी जिन्होंने विजेता और उपविजेता अपने सौजन्य से वितरण किये शिव मोहन उपस्थित रहे । सबसे बड़ी बात की भोजपुरी हास्य कवि और दरोगा में नियुक्ति सतेंद्र सिंह “दुर्दसी ” आकर्षण का केंद्र रहे!!अंपायर की भूमिका में सूधीर पांडेय और अभिषेक पांडेय ,स्कोरर में सचिन और कॉमेंट्री में गुप्ता अमरजीत के साथ सैलेश सर मौजूद रहे, और साथ मे भोजपुरी लोकगीत कलाकार जो लगातार 5 दिन का फाइनल मैच डेरनी सुतिहार में कराते हैं इस मौके पर अखिलेश यादव जदयू नेता अविनाश कु.उर्फ मंटू सिंह भी मौजूद रहे!!