Sat. Apr 27th, 2024

प्रभात रंजन को जदयू में प्रदेश सचिव की जिम्मेवारी

Share this News

हरिहर क्षेत्र सोनपुर के कल्याणपुर पंचायत अन्तर्गत बैजलपुर निवासी स्वर्गीय नरेंद्र सिंह अधिवक्ता के पौत्र प्रभात रंजन उर्फ प्रिंस को बिहार प्रदेश जनता दल युनाइटेड के समाज सुधार सेनानी के कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक के नेता जनाब अर्शी आजम एवं  प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नीरज , विज्ञान और प्रद्योगिकी मत्री सुमित कुमार,  भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिनोद सिंह सम्राट, अधिवक्ता संघ के संस्थापक विश्वनाथ सिंह ‘अधिवक्ता’, भाजपा नेता ओम कुमार सिंह, जदयू नेता चंदन लाल मेहता, श्रमजीवी मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, गरीब रक्षक आर्मी से मुकेश सिंह, आशुतोष कुमार, जयंत सिंह, राकेश सिंह, विनीत कुमार, प्रभाकर सिंह, यशवंत कुमार, घनश्याम तिवाड़ी, मनीष राय, विनय भारती, मुकेश यादव, विराज शर्मा, बिपिन यादव, बिपिन पटेल, बिक्रम शाह,  अमित यादव, राकेश यादव, अतुल यदुवंशी, समर सिंह, सम्राट, राणा राजेश सिंह,  प्रकाश सिंह, मुकुल सिंह, राजवीर सिंह, संतोष संस्कार, कुणाल सिंह, विवेक भट्ट, राधेश्याम सिंह, शुभम सत्यार्थी समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दी। प्रभात रंजन को जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर वक्ताओं ने कहा कि योग्य बाबा के योग्य पौत्र   ने जिस प्रकार पूरे महामारी में गरीबों को भोजन, गरीबों बच्चो के लिए निशुल्क पढ़ाई से लेकर रक्तदान तक प्रयास किया है वो अपने आप में अतुलनीय है।  प्रभात रंजन ने सभी को कहा की क्षेत्र के समस्या प्राप्त होते ही उसके निराकरण के लिए सरकार तक पहुंच कर सकारात्मक कार्य करूंगा। उनका कहना है कि सोनपुर मेला, पहलेजा घाट, हरदिया चौवर, जड़भरत मंदिर को वैश्विक दर्जा दिलाना, एवम् सोनपुर को जिला बनाने के मांग को मजबूत करेंगे।