Fri. Apr 26th, 2024

पुलिस सप्ताह के अवसर मशरक थाना परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Share this News

पुलिस सप्ताह के अवसर मशरक थाना परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बी.बी.एन-डेस्क

मशरक (सारण) बिहार पुलिस सप्ताह के तहत स्थानीय बीआरसी परिसर में सोमवार को चित्रकला का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को चित्रकला में बाल विवाह,कोरोना, दहेज प्रथा व शराब बंदी विषय दिया गया था। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,युवा समाजसेवी कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय समेत शिक्षक इरशाद खान, आदित्य पांडेय, रहमत अली, पिंटू रंजन, सुजित कुमार,ललन ठाकुर,प्रमोद उपाध्याय मौजूद रहे। मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से शुरू हो 27 फरवरी तक चलेगा। इस सप्ताह के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस का आम लोगों से जुड़ना है। पुलिस आप सबके लिए है। उन्होंने कहा कि गाड़ियों की संख्या दिनानुदिन बढ़ती जा रही है और उस हिसाब से सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ रही है। ऐसे में दुर्घटना होना लाजिमी है। इसलिए जरूरी है कि सड़कों पर ट्राफिक नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें। सप्ताह के दौरान ट्रॉफिक से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बाल विवाह, दहेज प्रथा व शराब बंदी जैसी बुराईयों से खुद को बचने व

समाज को बचाने की सीख दी।सभी बच्चों को पुलिस के द्वारा चार्ट पेपर, पेंसिल,कलर पेंसिल दी गई।प्रतियोगिता में गुरुकुल स्कूल के अभिषेक कुमार साहनी प्रथम, रवि यादव द्वितीय जबकि इसी स्कूल के ओमान गुप्ता एवं उच्य विद्यालय मशरक के मनीषा कुमारी की पेंटिंग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बेहतर पेंटिंग के लिए गुरुकुल की पल्लवी, अंकित, सुष्मिता , उच्च विद्यालय मशरक की अन्या कात्यानी, होली एंजल्स से प्रियम कुमार , सलोनी ,ब्राहिमपुर की नंदिनी, एएमवी स्कूल से अंशिका, आदर्श

मध्य विद्यालय से सृष्टि , विद्या रानी सहित अन्य को सांत्वना पुरस्कार पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन चयनित छात्रों को जिला पुलिस द्वारा प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार दिया जाएगा। मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष व सोनौली मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू ने कहां कि पुलिस किसी की दुश्मन नहीं है बल्कि आम नागरिकों की हितैषी, धर्म तथा जाति निरपेक्ष और शांति तथा व्यवस्था की दोस्त है इसलिए हमेशा उसका सम्मान किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि जब आम नागरिक त्यौहारों की धूम में मस्त रहता है तब पुलिस के जवान त्यौहार मनाने की बजाय अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।धर्म-जाति निरपेक्षता और किसी के साथ भेदभाव किए बिना शांति और व्यवस्था कायम करने में जुटे रहते हैं इसलिए पुलिस का सम्मान आवश्यक है।उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने कहा कि हर नागरिक को यह ध्यान रखना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है, केवल उसकी आलोचना करना या उपद्रवियों का उसे निशाना बनाना ठीक नहीं और उनके काम को समझना आवश्यक है। जब आप और हम घरों में चैन की नींद सोते हैं तों पुलिस सारी रात जगकर हमें सुरक्षा देती है और जब भी हमपे कोई संकट आती है तों सबसे पहले पुलिस ही मददगार के रूप में खड़ी रहती है।