Mon. Sep 29th, 2025

जन अधिकार छात्र परिषद की प्रखंड कमियों का हुआ गठन

Share this News

गोपालगंज, जन अधिकार छात्र परिषद गोपालगंज इकाई ने हथुआ अनुमंडल में पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए पर्देश महासचिव रवि रंजन ने दर्जनों साथियों को पार्टी के सदस्यता दिलाई,रवि रंजन ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव के कार्यों से छात्रों में बहुत खुशी है इसी वजह से दर्जनों छात्रों ने आज पप्पू यादव जी के कार्यो को आगे बढ़ाने के लिये पार्टी जॉइन किये।
वही जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष अबुल हसन”सोनू” ने सभी साथियों को पार्टी में स्वागत किया तथा उचकागांव प्रखण्ड अध्यक्ष शुभम रॉय और फुलवरिया प्रखण्ड के अध्यक्ष अनूप रॉय को मनोनीत किया,जिलाध्यक्ष ने बताया कि छात्र परिषद पूरे जिला में मजबूती के साथ कार्य कर रहा है हमारी पार्टी का सिद्धांत ही सेवा करना है,मौके पे विशाल रॉय, गोलू पांडेय, अजित फरवार,कुणाल कुमार,दिबांशु रॉय, अतुल कुमार,राजा कुमार उपस्थित थे।