Sun. May 19th, 2024

तरैंयाँ के देवरियाँ गाँव के सैकड़ों जरुरतमंदो को मुखिया ने राहत सामग्री का पैकेट दिया

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

तरैंयाँ ( सारण ) :- लाक-डाऊन व अनलाक-डाऊन के लगभग 100 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी मुखिया संगम बाबा जरुरतमंदो को लगातार चिन्हित कर उनको राहत सामग्री पहूँचाने का कार्य करते रहे । वहीं लगातार कोरोना काल के बिगड़ते हालात में भी संगम बाबा गाँव-टोलों में पहूँचकर कोरोना से बचाव के लिये लोगों के बीच मास्क-सेनीटाईजर का वितरण और जागरुकता का कार्य करते रहे । वहीं तरैंयाँ प्रखंड के देवरियाँ गाँव के दलित-पिछङा बस्ती में भी शुक्रवार के दिन मुखिया संगम बाबा ने जरुरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया । मौके पर अनील सिंह, सोनू श्रीवास्तव, मुन्ना राम, आनंद मिलन, सुजीत राम, सुजीत सर, निर्भय राम, सुबाष कुमार, अभय कुमार, अमन राम, तेरस कुमार, दिपक राम, बिरजु राम, चंदन दास, रंजीत राम मौजूद थे ।