Mon. May 13th, 2024

झारखंड के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, 2 दिन में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

Share this News

लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान खत्म हो गया है। झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू होगी। प्रदेश की 14 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है। ऐसे में सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी चाईबासा पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे

HIGHLIGHTS

  • 3 मई को चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी
  • 4 मई को पलामू में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.

एक ओर जहां इंडी गठबंधन झारखंड की सभी 14 सीटें पर जीत को लेकर अपनी ताकतें झोंकने में लगी है तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी अपनी रणनीति सेट कर रही है। भाजपा की ओर से इसका बागडोर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाल रहे हैं। इसके अलावा भाजपा की ओर से कई और दिग्गज नेता बागडोर संभाल रहे हैं।

झारखंड दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 3 मई को कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में 3 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, 4 मई को पीएम सुबह 9:30 बजे पलामू के चियांकी हवाई अड्डे में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन दोपहर 12:30 से लोहरदगा के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे।