Mon. Sep 29th, 2025

सीएसपी बैंक संचालक महेश जी ने बिना मास्क पहने आए ग्राहकों के बीच किए मास्क का वितरण

Share this News

रिपोर्ट-दिपू कुमार

सारण:-गड़खा प्रखंड के चिन्तामनगंज बाज़ार पर अपने मिनी बैंक में बिन मास्क पहने आए ग्राहकों के बीच बैंक संचालक महेश ने मास्क का वितरण किया और पैसा निकालने आए प्रत्येक ग्राहकों के हाथों को सेनीट्राईज भी किया और उन्होंने आगे से उनलोगों से कहाँ की बिन मास्क पहले आने पर रुपए की निकाशी नहीं किया जाएगा,आगे से आपसभी मास्क पहन कर ही आए,अपने ग्राहकों को कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने संबंधित जानकारी साझा किए,वही बता दे कि गड़खा के अधिकतर बैंक व सीएसपी केंद्रों पर भीड़ भाड़ लगा रहता हैं पर यहाँ का नजारा कुछ और ही था! महेश द्वारा किया गया ये पहल काफी सराहनीय हैं,