Mon. Apr 29th, 2024

लगातार हुई बारिश से जलमग्न हुआ शहर, उदासीन बना नगर परिषद

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-रितेश हन्नी

इन दिनों लगातार हुई बारिश ने नगर परिषद की पोल खोलकर रख दिया है। नगर परिषद के लगभग सभी वार्डों की सड़क जलमग्न है। कीचड़युक्त सड़क की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क पर बारिश का पानी सहित गन्दी नाली का पानी के बहाव से लोग परेशान हैं। शहर की हालत नरकीय है और नगर परिषद के साथ साथ सम्बंधित अधिकारी भी उदासीन बने हुए हैं। शहरी क्षेत्र में जलजमाव के कारण लोगों को संक्रमण का खतरा भी बढ़ता दिख रहा है। जिससे लोग सहमे हुए हैं। एक तरफ पुरा देश कोरोना की मार झेल रहा है। कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सरकार लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रही है और दूसरी तरफ सहरसा नगर परिषद के अंतर्गत शहर की नरकीय स्थिति जिलावासियों की दुःख दर्द बयाँ कर रही है। स्थानीय लोगों का रोष जनप्रतिनिधियों पर है। लोगों का कहना है कि सहरसा को गर्त में ले जाने का श्रेह यहाँ के नेताओं को जाता है। जो चुनाव जीतने के बाद जनता के द्वारा दिये गए वोट की कीमत को भूल जाने का काम कियें हैं। यहाँ के लोगों के विश्वास के साथ विश्वासघात कियें हैं। इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भी उन्हें भुलाने का काम करेगी।