Mon. Sep 29th, 2025

त्याग और बलिदान का त्योहार हैं बकरीद-सद्दाम

Share this News

नवनीत मिश्रा

छपरा जदयू ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सह ज़िला अध्यक्ष सर्व हिन्दुस्तानी युवा परिसद छपरा के सद्दाम हुसैन ने कहा कि ईद उल अजहा यानी बकरीद हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में ही मनाया जाता है कुर्बानी का मकसद त्याग और बलिदान का जज्बा पैदा करना है गलत रास्तो को छोड़ कर सत्य के रास्ते पर चलना है हर बुराई को छोड़ कर अदल और इंसाफ के लिए त्याग और बलिदान के रास्ते पर चलना है इस खुशी के मौके पर रिश्तेदारो दोस्तो गरीब असहाय लोगो को जरूर शामिल करना चाहिए हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बकरीद सादगी से ही मनाने की तैयारी है हुजूम से बचने का पूरा ख्याल रखा जायेगा अंत मे सद्दाम हुसैन ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का पैगाम भी अपने साथ लाया है साथ ही साथ कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन में केंद्र और बिहार सरकार द्वारा बताए गए नियमो और सुझावो का पालन करने की गुज़ारिश और कहा कि किसी भी देश व वहा की जनता की तरक्की और उन्नति के लिए यह जरूरी है की पूरे समाज के लोगो के अन्दर त्याग और बलिदान का पूरा जज्बा मौजूद रहे हमारा देश भी हमारे पूर्वजों द्वारा दिये गए त्याग और बलिदान के नतीजे में तरक्की और उन्नति का हिस्सा बन सके