बाढ़ प्रभावितो के बीच विरेन्द्र ओझा ने किया राहत सामग्री का वितरण

Share this News

खाद्य सामग्री के साथ मास्क सेनिटाइजर का भी किया वितरण

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनियापुर (सारण) बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के मसरख प्रखंड चाँद पुनिया कर्ण कुंदरिया हरपुर जान लखनपुर आदि बाढ़ प्रभावित गावो में बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व जद यू राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र ओझा ने राहत सामग्री का वितरण किया।जहां वीरेंद्र ओझा ने पूर्व में कई बार उक्त सभी बाढ़ प्रभावित गावो में दौरा कर जिला सहित स्थानीय प्रशासन से पीड़ित गाव वालो को हर संभव मदद पहुंचाया।साथ ही बुधवार को पुनः पहुंचकर चिउरा मीठा सलाई मास्क सेनिटाइजर का वितरण किया।जहां श्री ओझा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गाव हरपुर जान लखनपुर कर्ण कुंदरिया चाँद कुंदरिया सभी गावो में राहत शिविर लगाया गया है जहाँ भोजन की व्यवस्था के लिए सामूहिक किचेन स्टॉल चल रहे है।भोजन बनने में देर हो भूख लगे इसके लिए तत्काल चिउरा मीठा सहित अन्य जरूरियात सामग्री का वितरण किया गया है।बता दे कि श्री ओझा के द्वारा मार्च माह से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन में निरन्तर विधान सभा स्तर पर राहत सामग्री सहित नगद राशि का वितरण किया गया है।मसरख के बढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी व स्थानीय प्रशासन के प्रयास से ओझा जी के द्वारा राहत शिविर चलाया जा रहा है।जहां बाढ़ का पानी लोगो के घरों में घुस गया है।लोगो के मवेशियों के चारा सहित रहने के लिए कैम्प का भी इंतजाम किया जा रहा है। पीड़ितों को हर संभव व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम,थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम गर्भवती महिलाओं के रेस्कयू के लिए बनाई गई है।गोपालगंज के गण्डकी नदी की बाँध टूटने से मसरख क्षेत्र में भयंकर बाढ़ आ गया है जिसके लिए युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है।