सुविधा न मिलने से बाढ-पिङितों में रोष व्याप्त- मुखिया संगम बाबा

Share this News

 

पानापुर ( सारण ) :- कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया है की तटीय इलाकों के लोग आज रहने और खाने के लिये मोहताज हैं । अपने घरों से बेघर होकर सङक के किनारे टेन्ट-सामियाना गाङकर रहने को विवश हैं । सरकारी सुविधायें हवा-हवाई हैं धरातल पर पिङित अपने दर्द को सिर्फ गुस्से में जाहिर कर अपनी भरास निकाल रहे हैं । उनकी तकलिफों को न सरकार सुन रही है और उनके जनप्रतिनिधि । बाढ़पिङितों को सरकारी सुविधा देने व व्यवस्था के नाम पर सिर्फ लूट-घसोट हो रहा है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के सतजोङा से लखनपुर जाने वाली मुख्य सङक पर टेन्ट-सामियाना गाङकर रह रहे बाढ-पिङित लोगों को तिरपाल व खाद्य सामग्री के पैकट वितरण के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने कहा की सरकारी सुविधायें न मिलने से बाढ-पिङितों में रोष व्याप्त है । वहीं मुखिया संगम बाबा ने सेमरी हरिजन टोला व सेमरी मुस्लिम टोला में भी जाकर बाढ-पिङितों के बीच राहत सामग्री बाँटी । मौके पर विकास राय, मुकेश यादव, गुड्डा शर्मा, रंजीत राय, धीरज राय, अजय राय, राहुल राय, मुन्ना राम, अमीत रंजन, बबलू कुशवाहा, रमेश बिन्द, चंदन बिन्द, पंकज राम, नरेश राम, दिनेश साह, अख्तर अंसारी, पंकज दिर्वेदी, धीरज सिंह, प्रदीप लाल यादव, मनीष महतो मौजूद थे ।