
जलालपुर निवासी व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की इलाहाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत

मनोज तिवारी
जलालपुर । प्रखंड के जलालपुर गांव निवासी व दिल्ली में सीआरपीएफ के 122 वीं बटालियन में सहायक कमांडेंट के पद पर कार्यरत संतोष तिवारी की मौत सड़क दुर्घटना में इलाहाबाद के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत स्थित नेशनल हाईवे पर हो गई।वे अपने ड्यूटी ज्वायन करने कार से दिल्ली जा रहे थे कि इलाहाबाद के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार टकरा गई।जलालपुर के कृष्णा तिवारी के दो बेटों में सबसे बड़े संतोष 2008 में सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट पर नियुक्त हुए थे। पिता कृष्णा तिवारी स्वयं असमराइफल के सहायक कमांडेंट से रिटायर्ड है।परिजनो के अनुसार संतोषअपने साले जिनकी मौत जम्मू में हृदय गति रुक जाने से हो गई थी के शव के साथ दिल्ली से अपने ससुराल सिवान एम एच नगर थाना के महुवल महाल आए थे ,और वहां से अपने परिजनो को जलालपुर छोड़कर दिल्ली के लिए कार से रवाना हो गए थे |संतोष की शादी 2009में रिंकी मिश्रा के साथ हुई थी। उनको एक पुत्र श्रेयान तथा तथा पुत्री शिल्वी है।युवा व सबके चहेते संतोष की मौत की खबर सुनकर जलालपुर कि सभी लोग स्तब्ध हो गए ।सभी के आंखों से आंसू टपक पड़े ।सभी उनके व्यवहार कुशलता तथा मिलनसारिता से प्रभावित थे ।उनकी सड़क दुर्घटना में हुई मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था। इस दुखद खबर को सुनकर सैकड़ों लोग उनके घर पहुंच गए तथा परिजनों को समझाने बुझाने लगे। वही घटना की सूचना मिलते ही कुछ परिजन इलाहाबाद के लिए निकल पड़े हैं।