रुक रुककर हो रही बारिश एवं देवापुर में टूटे बांध का पानी प्रवेश करने से स्थिति हुई भयावह 

Share this News

हरिकिशोर सिंह की रिपोर्ट

सारण-मशरक प्रखंड केचान्दबरवां, आरना, बहरौली,बनसोही में टूटे सारण तटबंध के कारण प्रलयंकारी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे प्रखंड वासियों पर गुरुवार को दोहरी मार पड़ी । गुरुवार की सुबह से ही रुक रुककर हो रही बारिश गोपालगंज के बरौली प्रखंड के देवापुर में टूटे सारण तटबंध के  पानी भी मशरक प्रखंड में प्रवेश कर जाने से स्थिति और भयावह हो गयी है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है किबड़वाघाट बाजार पर नाव से लोग अपनी दैनिक समान के लिए आ जा रहे है। गांवो के सैकड़ो बाढ़पीड़ितों को मजबूरन पलायन करने  पड़ा है।वहीं चान्दबरवां बाजार पर बब्लू सिंह उर्फ सिधू जी का मकान पानी के चलते गिर गया जब खाना बन रहा था उसी वक्त दिवाल टूट कर गिरी संयोग अच्छा था कि साधू जी अपने बच्चों को एक कमरे सो रहे थे कि खाना बनने के बाद हमलोग खाना खा लेगें मगर उसु वक्त उनकी पत्नी एक बच्ची को लेने आई कि आवाज सुनकर दोनों पति पत्नी अचानक आबाक हो गए कि ये क्या हो गया अब उनके पास रहने की घर नहीं है फिर अपने भाई के मकान मे शरण लिए है ।इस बात की सूचना मशरक सीओ को दिया गया मगर अब शाम होने को है कोई भी शासन प्रशासन देखने तक नहीं आया लोगों मे रोष हैं है कि हमलोगों को हाल तक जानने के लिए कोई नहीं है ।चान्दबरवां से बारोपुर नवीगंज जाने वाली सड़क पर चार फीट पानी है मगर सब लोग सीधे पल्ला झाड़ रहे हैं कि हम अमबेडकर गोलम्बर पर डियूटी मे है समय मिलेगा तो आकर उधर देख लेगें।क्योंकि उस मार्ग पर चार से पांच फीट से ऊपर पानी बह रहा है । इस बीच बाढ़ से प्रभावित बड़वाघाट, चान्दबरवां आरना, बाड़ोपुर, बहरौली में देवापुर का पानी प्रवेश कर जाने से जलस्तर बढ़ गया है जिससे बाढ़ की स्थिति और विकराल होते जा रही है। प्रखंड के विभिन्न सड़को एवं नहर के बांध पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित रुक रुककर हो रही बारिश से बेहाल हैं ।गांव के लोग व दर्जनो बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि चारो तरह पानी भर जाने से पेयजल  की समस्या उत्पन्न हो गयी है। बाढ़ की विभीषिका झेल रहे प्रखंडवासियो की जिंदगानी अब भगवान भरोसे है ।