Wed. Jan 21st, 2026

भारत सरकार ने पाक उप-उच्चायुक्त को तलब किया

Share this News

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। भारत सरकार ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को तलब किया और पाक सरकार द्वारा जारी गिलगित-बाल्टिस्तान ऑर्डर-2018 को लेकर अपना विरोध जताया। भारत सरकार ने पाक सरकार को साफ तौर पर कह दिया कि गिलगित-बाल्टिस्तान इलाका 1947 से भारत के राज्य कश्मीर का हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा जमा लिया है। इसके तहत इस इलाके के स्टेट्स में किसी भी तरह का बदलाव पूरी तरह से गैरकानूनी और अस्वीकार्य है। पाकिस्तान को कश्मीर पर अपना अवैध कब्जा तुरंत छोड़ देना चाहिए।