
रिविलगंज में अज्ञात महिला को बच्चा चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा

आसिफ खान की रिपोर्ट
घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना वार्ड नं० 14 की है जहाँ देर शाम 7 बजे एक अज्ञात महिला को बच्चा चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया मालूम हो की गोदना वार्ड नं०14 निवासी अनवर अंसारी के 7 वर्षीय पुत्र बाबूदीन अंसारी गाँव में हो रहे एक शादी समारोह में गया था तभी गाँव में पागल की भेस बनाए एक अज्ञात महिला खड़ी थी और अकेले पाते ही बच्चे को पकड़ लिया और रोड के तरफ ले जा रही थी तभी बच्चे के साथ खेल रहे कुछ बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया चिल्लाने की आवाज़ सुनते ही ग्रामीणों ने मौके पर ही बच्चा समेत महिला को पकड़ लिया घटना स्थल पर भीड़ उमड़ गई तभी कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रिविलगंज थाना को दी रिविलगंज थाना घटना स्थल पर पहुँच कर महिला को सही सलामत अपने कब्जे में ले लिया और रिविलगंज थाना पर पूछ ताछ के लिए लेकर चले गए। घटना के सम्बन्ध में रिविलगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि महिला से पूछ ताछ करने पर कुछ नहीं बता रही है महिला मानसिक रूप से कमजोर लग रही है हालांकि पूछ ताछ जारी है।