Fri. May 17th, 2024

बिहार महिला अतिथि प्राध्यापक संघ की वर्चुअल बैठक

Share this News

बी.बी.एन-डेस्क

बिहार महिला अतिथि प्राध्यापक संघ की वर्चुअल बैठक बुधवार, 12अगस्त,2020 को डॉ आलाेका कुमारी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा आगामी असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए राजभवन द्वारा जारी असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली परिनियमन रहा। दरअसल, इस नियमावली में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 2000से ज्यादा कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों के लिए कोई भी वेटेज या प्राथमिकता नहीं दी गई है । जैसा कि सबलोग अवगत है कि बिहार में अतिथि प्राध्यापकों के आने से महाविद्यालयों में पठन- पाठन का रूप ही बदल गया है। इतना ही नहीं सूबे के अभ्यर्थियों को स्थानीय नीति के तहत कोई वेटेज या सीट आरक्षित नहीं किया गया है। बिहार के आलावा अन्य राज्यों में डोमिसाइल नीति लागू है जिससे वहां के निवासी लाभांवित होते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली परीनियमन -2020 के अनुसार, बिहार के युवा वर्ग इस वेकैंसी से वंचित हो जाएंगे। इस बैठक में सूबे के सभी विश्ववि्यालयों के अध्यक्ष और प्रतिनिधि ने भाग लिया और इस नियमावली का पूरी तरह से विरोध किया । इस बैठक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से शैलेन्द्र ठाकुर(अध्यक्ष),बच्चा कुमार रजक, सुमन कुमार पोद्दार, बिहार विश्वविद्यालय से डॉ नितेश कुमार एवम् उनके सहभागी, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय से डॉ आर के प्रभाकर जय प्रकाश विश्वविद्यालय ,डॉ राणा उदय प्रताप सिंह( जे. पी.विश्वविद्यालय),डॉ श्याम प्रसाद(जे. पी. विश्वविद्यालय),बीएनएमयू विश्वविद्यालय से चंदन चांद एवम् उनके सहभागी,पूर्णिया विश्वविद्यालय से और पटना विश्वविद्यालय से भी अतिथि प्राध्यापकों ने भाग लिया। इस बैठक में डॉ कुमारी प्रियंका, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ कुमारी नीतू सिंह,श्वेता शरण, डॉ डेज़ी कुमारी, डॉ रीना कुमारी, डॉ अनुपम अनुजा एवम् डॉ अलका भारती ने भी भाग लिया।