Sat. May 18th, 2024

चीन ने 169 नागरिकों को काली सूची में डाला

Share this News

बीजिंग, 04 जून (हि.स.)। चीन ने सोशल क्रेडिट प्रणाली पर खरा नहीं उतरने वाले करीब 169 लोगों को काली सूची में डाल दिया है। अब इन सभी लोगों को देश में विमान या ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, काली सूची में डाले गए लोगों के नाम वेबसाइट पर सार्वजनिक भी कर दिए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब ऐसे सभी लोगों की पहचान सार्वजनिक की गई है। विदित हो कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने, बैंकिंग लेन-देन में गड़बड़ी करने या फिर सरकार के नियमों का भी उल्लंघन करने पर सोशल क्रेडिट सिस्टम के तहत रेटिंग कम हो जाती है। चीन ने 2013 में इस क्रेडिट सिस्टम की शुरुआत की थी और यह साल 2014 से काम कर रहा है, लेकिन 2020 तक इसके तहत पूरी जनसंख्या कवर हो जाएगी। अभी तक के आंकड़ों को मानें तो करीब 90 लाख लोगों को खराब रेटिंग मिली है। खराब रेटिंग वालों के एअर टिकट लेने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा करीब 30 लाख लोगों को खराब क्रेडिट परफॉर्मेंस के आधार पर ही ट्रेन की टिकट लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया।