Thu. Sep 25th, 2025

अधिक सामान के लिए भारतीय रेलवे नहीं लगाएगा जुर्माना

Share this News

नई दिल्ली, 8 जून (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अधिक सामान के लिए जुर्माना वसूलने की योजना को फिलहाल टाल दिया है। योजना पर यू-टर्न लेते हुए रेलवे की तरफ से कहा गया कि उसका मकसद अधिक सामान पर जुर्माना वसूलना नहीं बल्कि यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करना था। उल्लेखनीय है कि हाल ही में रेलवे ने तय मात्रा से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगाने की बात कही थी। करीब 30 साल पुराने इस नियम को रेलवे ने सख्ती से लागू करने की निर्णय लिया था।