पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल से मिले अमित शाह

Share this News

चंडीगढ़, 07 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को यहां पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल से उनके निवास पर भेंट की। समझा जाता है कि शाह ने बादल के साथ इस मुलाकात में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। शाह ने बुधवार को मुंबई में गठबंधन सहयोगी शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात के साथ एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात की मुहिम शुरू की थी। ठाकरे के बाद शाह ने बादल के साथ मुलाकात की है। शाह और बादल की मुलाकात में बादल के पुत्र, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखवीर बादल और अकाली दल, पंजाब भाजपा के करीब दो दर्जन नेता मौजूद थे। यह मुलाकात बादल के चंडीगढ़ स्थित निवास पर हुई। इस मुलाकात से पहले अकाली दल के सांसद बलविंदर सिंह भुंडर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम शाह के समक्ष पंजाब के सभी मुद्दे उठायेंगे। इनमें एसवाईएल केनाल व स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का मुद्दा भी शामिल होगा। उन्होंने इस बात पर असंतोष जताया कि भाजपा ने पिछले चार साल में पंजाब और सिखों के मुद्दों की उपेक्षा की है। भुंडर ने कहा कि सिख विरोधी दंगों और सेना में की जाने वाली भर्ती में पंजाब के हिस्से में कमी का मुद्दा भी उठाया जाएगा। अकाली दल के दूसरे सांसद व पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा कि अकाली दल भाजपा का सबसे पुराना सहयोगी दल है। मुंबई से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर गुरुवार दोपहर बाद पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खैर, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, चंडीगढ़ के मेयर देवेश पंत आदि शामिल थे। पंजाब भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक, पूर्व पंजाब भाजपा अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला भाजपा अध्यक्ष शाह के कार्यक्रमों की तैयारी में व्यस्त दिखाई दिए।