Thu. Sep 25th, 2025

अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, मीरवाइज नजरबंद

Share this News

जम्मू, 25 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर लिबरेशान फ्रंट (जेकेएलएफ) चीफ तथा अलगाववादी नेता यासीन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि हुर्रियत चैयरमेन तथा अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को सोमवार को उनके अपने ही घर नगीना में नजर बंद कर दिया गया है। यह गिरफ्तारी तथा नजरबंदी जेकेएलएफ नेताओं द्वारा कश्मीर घाटी में लगातार हो रही स्थानीय नागरिकों के मौत के विरोध में सोमवार को बंद तथा प्रदर्शनों के आह्वान के मद्देनजर की गई है।

सोमवार सुबह मलिक को उनके निवास स्थान मैसूमा से गिरफ्तार कर कोठिबाग पुलिस थाने ले जाया गया है। दूसरी ओर सोमवार सुबह हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक को बंद के दौरान प्रदर्शनों में भाग लेने से रोकने के लिए उनके अपने ही निवास स्थान नगीना में नजर बंद कर दिया गया है।