Mon. Oct 20th, 2025

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसदों को चर्चा में भाग लेने लेकिन मतदान में हिस्सा न लेने का दिया आदेश

Share this News

मुंबई, 20 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में शुक्रवार को पेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में शिवसेना के 18 सदस्यों को उपस्थित रहने तथा मतदान के समय अनुपस्थित रहने का आदेश शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सुबह सांसदों की बैठक में दिया है। इसकी जानकारी मुंबई में पत्रकार परिषद में दी जाने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संसद में टीडीपी की ओर से लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान होने वाला है। इस प्रस्ताव पर समर्थन प्राप्त करने के लिए टीडीपी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पिछले सप्ताह मुंबई में उद्धव ठाकरे से मिलने गया था, लेकिन उद्धव ठाकरे ने मिलने से मना कर दिया था। गुरुवार को देर शाम शिवसेना सूत्रों ने मोदी सरकार को समर्थन देने संबंधी निर्णय भी लिया था। लेकिन आज सुबह शिवसेना अध्यक्ष ने अचानक अपना निर्णय बदल दिया है और संसद में मतदान के समय तटस्थ रहने का निर्णय लिया है। संकेत मिल रहा है कि शिवसेना अकेले आगामी चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है। इसी वजह से शिवसेना ने यह कदम उठाया है।