Sun. May 19th, 2024

अलग कामतापुर राज्य की मांग के लिए 36 घंटे का असम बंद

Share this News

कोकराझार (असम), 29 अगस्त (हि.स.)। अलग कामतापुर और जनजातिकरण की मांग को लेकर ऑल कोच राजवंशी छात्र यूनियन (आक्रासू) के 36 घंटे का असम बंद बुधवार की सुबह से आरंभ हुआ। बंद का असर निचले असम खासकर बीटीसी इलाके में देखा जा रहा है। अलग कामतापुर राज्य की मांग और जनजातिकरण की मांग को लेकर आक्रासू, महिला समिति और चिलाराय सेना द्धारा संयुक्त रूप से आहूत बंद बुधवार की सुबह 5 बजे से आरंभ हुआ है। यह बंद 36 घंटा का है। असम बंद का व्यापक असर निचले असम में देखने को मिला रहा है। जिसमें मुख्य रूप से बोड़ोलैंड के कोकराझार, चिरांग, बाक्सा, उदालगुड़ी जिले के साथ साथ ही फकीराग्राम, चिथाला, शक्तिआश्रम, गोसाईगांव व धुबड़ी जिले के भी कुछ इलाके शामिल हैं। इस बंदी के कारण सभी सरकारी और गैरसरकारी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। जिसकी वजह से रोजमर्रा के कामकाज पर असर पड़ा है। आम लोगों को इस बंद से काफी परेशानी हो रही है। हालांकि ट्रेन के परिचालन पर इस बंद का असर नहीं देखा गया है।