Mon. Oct 20th, 2025

बिहार: सड़क हादसे में मरने वालों के आश्रितों को परिवहन विभाग देगा मुआवजा, रिवॉल्विंग फंड बनाने का निर्देश

Share this News

बिहार: सड़क हादसे में मरने वालों के आश्रितों को परिवहन विभाग देगा मुआवजा, रिवॉल्विंग फंड बनाने का निर्देश

बी.बी.एन-डेस्क

सड़क दुर्घटना में मरने वालों के आश्रितों को अब परिवहन विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को रिवॉल्विंग फंड बनाने का निर्देश दिया है.परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने आदेश दिया है. फिलहाल में मृतकों के परिजनों को आपदा विभाग की ओर से 4 लाख रुपए आर्थिक मदद दी जाती है. सीएम ने परिवहन विभाग को बिहार में ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा इसको

लेकर सभी जिलों में स्पेशल ड्राइव चलाएं.इसके अलावे वाहनों के फिटनेश पर विशेष ध्यान दिया जाए. गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण करें. इसको लेकर जरूरी उपाए की जाए. गाड़ी चलाने से पहले लोगों को ड्राइविंग के बारे में प्रशिक्षित किया जाए. इसको लेक प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करे. हर जिले में ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर खोलने का निर्देश दिया.