जनता ने कांग्रेस को बेहतर विकल्प के तौर पर किया पसंद : अजीत जोगी

Share this News

रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी इस चुनाव में किंगमेकर नहीं बनते दिख रहे हैं, लेकिन चुनाव परिणाम से वो संतुष्ट नजर आ रहे हैं। अब तक आए रुझान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जोगी ने कहा कि, भाजपा के खिलाफ प्रदेश में माहौल था। जनता को लगा कि कांग्रेस 150 साल पुरानी पार्टी है, इसलिए जनता को कांग्रेस ही बेहतर विकल्प लगा।
मंगलवार को जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोनों राष्ट्रीय दल क्षेत्रीय पार्टियों को हमेशा नकारते रहे हैं, लेकिन इस बार के चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में तीसरी शक्ति का हमेशा-हमेशा के लिए उदय हो गया है। कांग्रेस के साथ आगे जाने को लेकर अजीत जोगी ने साफ किया,“मैंने कटुता की वजह से कांग्रेस नहीं छोड़ी है, मेरे रिश्ते अच्छे थे। मैं कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक वर्किंग कमेटी का सदस्य सबसे लंबे समय तक रहा था। मैंने सिर्फ इसलिए कांग्रेस छोड़ी क्योंकि दो जो राजनीतिक पार्टियां हैं, वो दोनों राष्ट्रीय पार्टी जनता का भला नहीं कर सकती थीं। इसलिए मैंने कांग्रेस छोड़ी और क्षेत्रीय पार्टी बनायी।”