Thu. Oct 16th, 2025

मशरक अस्पताल में कैंसर दिवस समारोह आयोजित

Share this News

मशरक अस्पताल में कैंसर दिवस समारोह आयोजित

रिपोर्ट- संतोष सिंह

मशरक(सारण):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में आज कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। प्रभारी डाॅ. अनंतनारायण कश्यप के अध्यक्षता में आयोजित समारोह कैंसर से बचाव के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। आज वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ एसके विद्यार्थी ने कैंसर से बचाव के तरीके बताएं। डॉ. विद्यार्थी कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर अगर

प्रारंभिक अवस्था में पहचान हो जाए तो रोगी की इलाज सफलता पूर्वक किया जा सकता है। कैंसर की पहचान में देरी होने पर कैंसर भयावह एवं जानलेवा बीमारी साबित होती है। उन्होंने आम लोगों को तंबाकू ना प्रयोग करने की सलाह भी दी। हाथी महिलाओं को कैंसर से बचाव के तरीके भी बताए। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनंत नारायण कश्यप ने लोगों को कैंसर के बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की। मौके पर संजय कुमार, अरूण सिंह, रूपेश तिवारी, प्रेमकुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।