कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में लायी जा रही है तेजी, यूनिसेफ अधिकारी ने किया मुआयना

Share this News

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में लायी जा रही है तेजी, यूनिसेफ अधिकारी ने किया मुआयना

बी.बी.एन-डेस्क

मशरक पीएचसी में चल रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का जायजा लेने पहुंचे यूनिसेफ अधिकारी आरती त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया में और तेजी लाने के लिए निरीक्षण किया गया और उपलब्ध समस्याओं की जानकारी ले समाधान किया गया। टीकाकरण के पहले चरण में मशरक पीएचसी में 793 लोगो ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 525 लोगों को टीकाकरण किया गया है।वही अब प्रतिदिन 100 लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसकी तैयारी चल रही है। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि पहले रजिस्ट्रेशन किए लोगों में सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों में

कार्यरत चिकित्सा कर्मी व आईसीडीएस विभाग में कार्यरत कर्मी शामिल हैं। जिन्हें टीकाकरण किया जा रहा है वही ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी को फोन कर बुलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित प्रकिया से दी जा रही है।वही टीका से किसी भी तरह का नुकसान नहीं है जिनका भी नाम रजिस्ट्रेशन में हैं उनसे निवेदन है कि वे आए और टीकाकरण कराएं। गुरूवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण दिया गया।