Tue. Apr 30th, 2024

दुर्लभ रोग दिवस’ के प्रति जे.पी.महिला महाविद्यालय में जागरूकता अभियान

Share this News

दुर्लभ रोग दिवस’ के प्रति जे.पी.महिला महाविद्यालय में जागरूकता अभियान

B.B.N-DESK

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में दिनांक 28 फरवरी 2021 ‘दुर्लभ रोग दिवस’ के प्रति जागरूकता अभियान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह के निर्देशानुसार मनोविज्ञान विभाग में डॉ.कुमारी नीतू सिंह तथा डॉ. अमरेंद्र कुमार की उपस्थिति में मनाया गया। मनोविज्ञान विभाग में डॉ. नीतू सिंह ने दुर्लभ रोग दिवस क्यों मनाया जाता है तथा हमारे समाज को इसकी क्या आवश्यकता है।इस पर विस्तार से चर्चा की।इस साल का थिम है- Rare is Many.Rare is Proud.Rare is Strong.डॉ. नीतू सिंह ने बताया कि दुर्लभ बीमारियों का प्रभाव और पहुंच काफी अलग होता है। ये रोग ऐसे होते हैं

 कि इससे मुट्ठी भर लोग भी प्रभावित हो सकते है और ज्यादा लोग भी प्रभावित हो सकते हैं। दुर्लभ रोगों का उपचार इसके असामान्य लक्षणों के कारण काफी मुश्किल होता है। ऐसा कहा जाता है कि 20 में से 1 भारतीय एक दुर्लभ बीमारी से प्रभावित है।रेयर डिजीज डे’ पर, इन स्थितियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आने वाले समय में प्रारंभिक चरण, अनुवांशिक स्क्रीनिंग के महत्त्व की आवश्यकता को समझाना जरूरी है। डॉ. अमरेंद्र कुमार ने भी बताया कि इस दिवस का महत्व इसलिए भी है कि इससे समाज में जागरूकता फैलती है। गंभीर बीमारियों को महामारी में बदलने से रोकती है। मनोविज्ञान की छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक किया। उपस्थित छात्राओं में रितु,अनीता ,बबीता, अलका, सविता, नेहा, रोमा, रेणू, ललिता,किरण, बबली, पिंकी, सुजाता, अंशु, खुर्शीदा, गीतांजलि आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।