Sun. Sep 28th, 2025

जद (यू) सारण ने किया कार्यकर्ता परिचय समारोह का आयोजन

Share this News

रिपोर्ट – आनन्द वर्मा

विगत 14 मार्च 2021 को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी  का विलय जनता दल (यू) में हो गया ! इसके उपरांत आज जनता दल (यू) और पूर्व रालोसपा कार्यकर्ता के बीच परिचय कार्यक्रम का आयोजन छपरा के शिव उत्सव वाटिका, रामनगर, छपरा, सारण में पूर्व रालोसपा अध्यक्ष सारण के डॉ अशोक कुशवाहा के द्वारा आयोजित किया गया!

जिसमें कई दिग्गज नेता के साथ जनता दल यूनाइटेड के सारण जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर , पूर्व छात्र नेता राहुल सिंह , पूर्व चेयरमैन सारण शोभा देवी , किरण रानी , राठी सिंह इत्यादि नेतागण उपस्थित हुए!

आपस में परिचय के बाद यह घोषणा की गई कि सभी मिलकर पार्टी को एक के नए रूप में सशक्त कर जिले में नंबर एक की पार्टी बनाएंगे और आने वाले पंचायती चुनाव में जद(यू )के उम्मीदवार को विजयी बनाएं और उस के पक्ष में मतदान करने का प्रचार-प्रसार भी करेंगे !