AISF सारण ने शहीदे- आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

Share this News

रिपोर्ट – अभिषेक कुमार

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् ने संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में शहीद दिवस पर मौजूद सभी लोगों ने आजादी आंदोलन के महानायकों शहीदे- आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के तैल-चित्र पर एक-एक कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने किया।सभा में मौजूद संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि भगत सिंह क्रांतिकारी देशभक्त ही नहीं बल्कि एक अध्ययनशील विचारक, कलम के धनी, दार्शनिक, चिंतक, लेखक, और महान मनुष्य थे. भारत में समाजवाद के पहले व्याख्याता थे. भगत सिंह अच्छे वक्ता, पाठक और लेखक भी थे. जेल में भगत सिंह ने करीब दो साल रहे. इस दौरान वे लेख लिखकर अपने क्रांतिकारी विचार व्यक्त करते रहे. जेल में रहते हुए उनका अध्ययन बराबर जारी रहा. उस दौरान उनके लिखे गए लेख व परिवार को लिखे गए पत्र आज भी उनके विचारों के दर्पण हैं. छात्रों को उनके विचारों से सीख लेकर जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए. वहीं शिक्षक नेता चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा कि‌ भगत सिंह अपने लेखों में उन्होंने कई तरह से पूंजीपतियों को अपना शत्रु बताया है. उन्होंने लिखा कि मजदूरों का शोषण करने वाला चाहें एक भारतीय ही क्यों न हो, वह उनका शत्रु है. वहीं संगठन के नवनिर्वाचित राज्य सह सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि भगत सिंह का जन्म 1907 में हुआ था. बेहद कम उम्र से ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाने, साम्राज्य को निशाना बनाने के उनके क्रांतिकारी कदमों और महज 23 वर्ष की उम्र में फांसी दिए जाने से, वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के उल्लेखनीय नायकों में से एक बन गए. उनके कार्य एवं विचार आज और भी प्रासंगिक हो गए हैं.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  सीपीआई जिला सचिव रामबाबू सिंह, अंकुश पाठक, अभिषेक सौरभ, चंदन कुमार, अशोक कुमार यादव, बादल कुमार, रितिक कुमार गुप्ता, मृत्युंजय राज, अन्य मौजूद थे।