सार्थक शेखर अपहरण कांड : एसआईटी को नहीं मिला कोई सुराग, संदिग्धों से पूछताछ

Share this News

छपरा, 20 जनवरी (हि.स.) । शहर के तेलपा गुप्ता गली से अपहृत एक चिकित्सक के भतीजा को बरामद करने में छठे दिन भी एसआईटी के पदाधिकारियों को कोई सफलता नहीं मिली है । इस मामले में एक दर्जन संदिग्धों को एसआईटी ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है । पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने रविवार को एसआइटी के पदाधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की और रणनीति बनाकर जिले के कई स्थानों पर काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में परिजनों के द्वारा जो जानकारी दी गई है तथा अनुसंधान के क्रम में एसआईटी को जो सूचना मिली है, उसके आधार पर पूरी गहराई व तत्परता के साथ टीम काम कर रही है । उन्होंने कहा कि अब तक केवल यह बात ही प्रमाणित हुई है कि सार्थक शेखर उर्फ गोलू 15 जनवरी को अपने घर से दिन के 3:00 बजे पतंग खरीदने के लिए घर से बाहर गया था, लेकिन वह पतंग खरीद कर घर वापस नहीं लौटा । डॉग स्क्वायड से भी इसकी जांच कराई गई, लेकिन डॉग स्क्वायड घर से कुछ ही दूरी पर जाकर बैठ गया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन परमहंस दयाल आश्रम में मेला लगा हुआ था और उस मेले में आए हुए लोगों का भी विस्तृत ब्यौरा लिया गया है और इस बिंदु पर भी पूरी गहराई से जांच की जा रही है । इस मामले में जितने भी बिंदु हैं, उन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है । इस मामले में अब तक एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है और उनसे मिले सुराग के आधार पर भी जांच की जा रही है।