अब बिहार में कोरोना मरीजों का IGIMS में मुफ्त होगा उपचार

Share this News

बी बी एन डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना मरीजों को एक बड़ी राहत दी है। सीएम ने घोषणा की है कि पटना में मौजूद इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान पटना में सभी कोरोना मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। मरीजों की दवाओं और उनके इलाज पर होने वाले सभी खर्चों को राज्य सरकार वहन करेगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद अस्पतालों में उपलब्‍ध वेंटिलेटरों को सही करने और क्रियाशील रखने का भी निर्देश दिया है। इस काम को निजी क्षेत्र और सरकारी प्रयासों की संयुक्त भागीदारी के साथ किया जाएगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश ने आग को लेकर सभी अस्पतालों में पूर्ण सतर्कता और सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को कहा है कि ऑडिट फायर के संबंध में पूरी सतर्कता रखी जाए।

ट्वीट कर दी जानकारी