राष्ट्रपति कोविंद पांच दिन की मॉरीशस यात्रा पर

Share this News
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार सुबह 8.33 बजे मॉरीशस और मेडागास्कर की पांच दिवसीय यात्रा पर चले गए हैं। यात्रा के पहले चरण में राष्ट्रपति कोविंद मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस तक पहुंचेंगे, जहां वे स्वतंत्रता के 50वें वर्ष की स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। संयुक्त सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति 14,15 मार्च को मेडागास्कर यात्रा पर रहेंगे. यह किसी भारतीय वीवीआईपी द्वारा इस द्विपीय देश की पहली यात्रा होगी.ये यात्राएं इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अफ्रीकी देश हिंद महासागर में स्थित हैं और यह ऐसा क्षेत्र है जहां चीन की नौसेना की मौजूदगी बढ़ रही है।