Fri. Apr 26th, 2024

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार

Share this News

मुंबई, 12 मार्च (हि.स.)। रेल मंत्रालय ने गाड़ी संख्या 22139 / 22140 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर एक्सप्रेस(सप्ताह में 6 दिन) को नए नंबर 11139 / 11140 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गदक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन) एक दिन के बदलाव के साथ (अर्थात सोलापुर से बुधवार के अलावा तथा उसके स्थान पर गदक से शुक्रवार के अलावा) गदक तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली 11031 / 11032 सोलापुर-बीजापुर-सोलापुर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। बता दें कि 11139 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गदक एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन यानी गुरूवार के अलावा) दिनांक 16 मई से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात को 9.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 12.20 बजे गदक पहुंचेगी। गाड़ी क्रमांक 11140 गदक-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन यानी शुक्रवार के अलावा) दिनांक 17 मई से गदक से दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 05.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। दादर, कल्याण, कर्जत, लोनावला, पुणे, कुर्डुवाडी, सोलापुर, विजयपुरा एवं बागलकोट। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई एवं सोलापुर के बीच समय तथा ठहराव में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा। 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी कम वातानुकूलित 2-टीयर, 2 वातानुकूलित 3-टीयर, 4 शयनयान, 5 सामान्य और द्वितीय श्रेणी। गाड़ी क्रमांक 11139 के विस्तारित सेवाओं के लिए दिनांक 10 मार्च से रद्द कर दी गई है। 11139 /11140 सीएसएमटी-गदक-सीएमएसटी एक्सप्रेस अब सीएसएमटी-सोलापुर-सीएसएमटी के बीच सुपरफास्ट के रूप में चलेगी।