
एम्बुलेंस खुलासा मामले में पप्पू यादव पर मुकदमा करना दुर्भाग्यपूर्ण:अबुल हसन”सोनू”

एम्बुलेंस खुलासा मामले में पप्पू यादव पर मुकदमा करना दुर्भाग्यपूर्ण:अबुल हसन”सोनू”
B.B.N-DESK
गोपालगंज:जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अबुल हसन”सोनू” ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पत्र लिख छपरा सांसद और सिविल सर्जन पर उचित करवाई करने की माग की है।जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस महामारी में सांसद अपने आवास पर दर्जनों एम्बुलेंस छुपा कर रखे है और आम जनता का एम्बुलेंस के अभाव में मौत हो रही है,जनता का सेवक पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जनता के हित मे मीडिया के सामने इस मामला को उठाया तो छपरा सांसद की नींद खुली और बैक डेट में पत्र लिख कर ड्राइवर की मांग करते है और पप्पू यादव पे गलत मुकदमा कर उन्हें जनता की सेवा करने से रोक रहे है,हम सरकार से माँग करते है पूर्व सांसद पप्पू यादव व अन्य पर लगाये गये आरोप की निष्पक्ष जांच हो पूर्व सांसद समाजिक कार्य से छपरा दौरा पर थे इसी दौरान उन्हे खबर मिली की पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि के द्वारा अमनौर सामुदायिक भवन में कई एम्बुलेंस छिपा कर रखें हुये हैं जिसके बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव वहाँ पहुँचे तो तिरपाल से ढका करीब सत्तर एम्बुलेंस खड़ा था इस दौरान कई मीडिया कर्मी भी साथ थे जिन्होंने इस खबर को तुरंत प्रकाशित किया वही सांसद समर्थकों ने भी अपने अपने मोबाइल से इस घटनाक्रम को प्रकाशित किया।
सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व मोबाइल पर वायरल इस मामलें में कहीं भी कोई अप्रिय घटना का जिक्र नहीं है लेकिन एक राजनीतिक साज़िश के तहत पूर्व सांसद पप्पू यादव पर मुकदमा दर्ज कर दी गई है जो पूरी तरह से झूठ है ,ऐसा लगता है कि स्थानीय कुछ पुलिस अधिकारी विरोधी से मिल कर पूर्व सांसद पप्पू यादव को प्रताड़ित करने का काम कर रहें हैं जबकि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जो किया वह उनका समाजिक जिम्मेवारी है कयोंकि वे एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि रह चुके है, वीते दिनों उच्च न्यायालय पटना के मुख्य न्यायाधीश ने प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी के बढ़ते मामलें पर चिन्ता जताते हुए राज्य सरकार को आम जनता के लिए हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। जबकि पूर्व सांसद पप्पू यादव लगातार आम जनता के बीच दवाई भोजन परिवहन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं जिस कड़ी में वे बिहार के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल ले रहे हैं फिर उस दिन पूर्व सांसद पप्पू यादव के छपरा आगमन की सूचना पूर्व में ज़िला प्रशासन को दी गई थी, इन सभी बातों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को साक्ष्य मानते हुये यह साफ हो गया है कि यह मुकदमा झूंठा है जो पूर्व सांसद पप्पू यादव की छवि धूमिल करने व उन्हे क़ानूनी रूप प्रताड़ित करने के लिये दर्ज की गई है।