Sat. Apr 27th, 2024

सारण में महामारी काल में मुनाफाखोरो की चांदी

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

जहां एक तरफ पूरा भारत कोरोना के कारण त्रस्त है । सरकार लगातार गाइडलाइन जारी कर ,कोरोना के चेन को तोड़ना चाहती है । सप्ताहिक लॉकडाउन , रात्रि कर्फ्यू और  संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा होते जा रही है ,मगर लोग जो इस कोरोना महामारी को विस्फोटक रूप में  डालते जा रहे हैं । बिहार में 10 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन दिनांक 05-05- 21 से 15-05-21 तक घोषित की है जिसमें आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकान को बंद रखने का आदेश दिया है । जिसके कारण सड़कों पर सुबह से 11:00 बजे तक जमावड़ा लगा रहता है  ।लोग ना  मास्क पहनते  हैं और  नाही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं । जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक सामग्री की दुकान जैसे सब्जी फल किराना दुकान, दूध  दुकान, मीट मछली कि दुकान  दिन के 11:00 बजे तक छूट दी गई । लेकिन इस समय में सड़क पर अन्य दुकान जैसे मोबाइल, कपड़ा दुकान ,सोना चांदी के दुकाने,  electronic shop ,चाय दुकान ,ठेले पर नाश्ता दुकान , छोटी मोटी नाश्ता दुकान जहां लोग बैठकर आराम से खा सकते हैं । इसके साथ साथ लकड़ी दुकान इत्यादि सभी तरह की दुकानें खुली रहती है । 11:00 बजे के बाद सभी तरह की दुकान है जो बंद कर देनी है वह नहीं बंद होती है , सब्जी फल की दुकान शाम के 7:00 बजे तक सड़क पर देखने को मिल सकती है ।सब्जी और फल दुकान तो वैसे जगह खुले मिलते हैं ,जहां चौक चौराहे पर पुलिस बल की नियुक्ति भी की गई है ,पुलिस बल इन्हें हटाने का कोई प्रयास भी नहीं करते हैं ।वही छपरा शहर के सरकारी बाजार, साहेबगंज, हथूआ मार्केट क्षेत्र में कपड़े एवं अन्य सभी दुकानदार जो दुकान के पास जमावड़ा लगाए रखते हैं, जब ग्राहक के आते हैं दुकान खोल के ग्राहक को अंदर कर दरवाजा फिर से लगा देते हैं और बेधड़क सामान बेचते है । वही लॉक डाउन का बहाना बनाकर हर सामान की कीमतों में 2 से ढाई गुना बढ़ोतरी हो गई है ।  शहर में  राज्य सरकार के द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि बिना पास के कोई भी वाहन नहीं चलेंगे और  बिना कारण लोगों का सड़क पर घूमना वर्जित रहेगा, लेकिन लॉकडाउन के घोषित होने के 3 दिन बाद भी  किसी गाड़ी पर कोई पास नहीं लगा है और नाही पैदल चलने वाले को रोक टोक किया जा रहा है।  जिसके कारण दिन भर लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं , वही छोटे दूरी के सवारी गाड़ी (जैसे ऑटो और छोटी गाड़ियां ) जो बाधित है , वह भी दिन भर सड़क पर देखने को मिल जाती है । सरकारी आदेश के अनुसार हर वाहन पर 50% ही सवारियों को बैठाना है लेकिन गाड़ी वाले ऐसा नहीं करते हैं चाहे वह छोटी दूरी की गाड़ी हो या लंबी दूरी के गाड़ी सभी में सवारिया भरी रहती है और जो किराया है उसे ढाई से तीन गुना बढ़ा दिया गया । एक तरफ लॉक डाउन होने से लोगों का कमाई का जरिया खत्म हो गया है ,वहीं दूसरी तरफ मुनाफाखोरो की बाढ़ आ गई है । अतः इस विषय पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए हर चीजों की दर तय कर देनी चाहिए और अधिक राशि लेने पर ऐसे मुनाफाखोरो पर सख्त करवाई थी करानी चाहिए ।