Fri. Jan 30th, 2026

850 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Share this News
कोलकाता, 30 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हेरोइन तस्करी के लिए पहुंचे एक तस्कर को केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है। बुधवार सुबह इस बारे में एनसीबी की ओर से जानकारी दी गई है।
बताया गया है मंगलवार रात मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत बड़ोपुकुर के पास उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 850 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के डोमकल से इस हेरोइन को लेकर तस्करी करने के लिए सीमा पार कर बांग्लादेश में वह तस्करी करने के लिए पहुंचा था। उसकी निशानदेही पर उसके कमरे की गहन तलाशी ली गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हेरोइन तस्करी के कारोबार में उसके कई और साथी शामिल हैं। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।