Sat. Sep 27th, 2025

सहायक समाहर्त्ता ने गांव में जाकर टीका लेने के लिए किए जगरूकता। 

Share this News

सहायक समाहर्त्ता ने गांव में जाकर टीका लेने के लिए किए जगरूकता।

सुमित झा

दरभंगा :- जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम के निर्देश के आलोक में दरभंगा जिला के कई प्रखंडों के पंचायतों में मेरा पंचायत कोरोना मुक्त अभियान के तहत सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया द्वारा हनुमाननगर के गोढ़ैला पंचायत अंतर्गत हब्बीपूर एवं धनुकी बसंत गांवों में घर-घर जाकर आम जनता को कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण के महत्व को समझाया गया एवं टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीका लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


लोगों ने टीकाकरण की विश्वसनीयता को लेकर अनेक सवाल किए जिसका मुकम्मल जवाब श्री पलासिया द्वारा दिया गया इसके पश्चात अनेक लोगों ने टीकाकरण के महत्व को समझा और टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीका लिया।