Sat. Sep 27th, 2025

बिहार में जल्द ही खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान

Share this News

 बिहार डेस्क – रिपोर्ट आनन्द वर्मा

बिहार में जुलाई में स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं।राज्‍य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगतार घट रहे हैं। यही हालात रहे तो जुलाई से शिक्षण संस्‍थान ऑफलाइन क्लास के लिए खोले जा सकते हैं। हालांकि, कोरोना की पहली लहर के बाद शिक्षण संस्‍थाओं को जिस तरह के ऐहतियाती उपाय के साथ खोला गया था, वैसे ऐहतियात इस बार भी जारी रहेंगे। शिक्षण संस्‍थाओं को कोरोना से सुरक्षा की गाइडलाइन का सख्‍ती से पालन करना जरूरी रहेगा।

शिक्षा मंत्री के अनुसार कक्षाओं के बंद रहने से नुकसान हुआ है। ऑनलाइन एजुकेशन जारी है, लेकिन बिहार में सभी छात्रों के पास स्मार्टफोन या टैबलेट नहीं हैं। ऐसे में शिक्षा प्रभावित हुई, जिसकी भरपाई के उपाय किए जाएंगे। शॉर्ट-टर्म क्रैश कोर्स के जरिए पढ़ाई हो सकती है